कण कण में समाई छवि राम की ,सुनो सुनो जी

कण कण में समाई छवि राम की ,सुनो सुनो जी










कण कण में समाई छवि राम की ,
सुनो सुनो जी महिमा राम नाम की |




राम राम कलयुग अधारा
सुमरि सुमरि नर उतरे पारा
ऐसी शक्ति है करुणा निधान की  ||1||




राम नाम भव का है सहारा 
भजते ही नर हो जाये पारा
ऐसी कृपा है कृपानिधान की  ||2||




राम नाम को जिसने जपा जब 
भव सिंधु से पार हुआ वह
ऐसी महानता है भगवान की ||3||




राम भजे से होगा निस्तारा
तू भज ले राम नाम होगा निस्तारा
तू महिमा तो समझ राम नाम की ||4||






जै श्री राधे कृष्ण

🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: