
लाडली तेरा नाम गाऊँ मैं सुबह शाम
स्वामिनी तेरा नाम गाऊँ मैं सुबह शाम |
निर्बल का बल तुम्हीं किशोरी तेरा नाम ही गाऊँ
मुझपर दया करो इतनी किशोरी बरसाने मैं आऊँ
तेरे ही चरणों में किशोरी मेरे चारों धाम ||1||
महल तेरे की करूँ चाकरी कुंजन की करूँ बुहारी
तेरी सेवा मेरी स्वामिनी हो प्राणों से प्यारी
दोनों कर जोड़ कर स्वामिनी तुमको करूँ प्रणाम ||2||
पात्र कुपात्र कहाँ तुम देखी सबको है अपनाया
तेरे चरणों में वास मिला जिसे सुख अमोलक पाया
तेरे चरण ही मेरी लाडली अधमों का सुखधाम ||3||
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
0 Comments: