
निगाहे लुत्फ़ मुझ पर भी जरा इक बार हो जायेमेरा
निगाहे लुत्फ़ मुझ पर भी जरा इक बार हो जाये
मेरा उजड़ा हुआ ये दिल गुले गुलज़ार हो जाये,,
तम्मना है यही दिल में सुनो प्यारे दया करके
सलोनी सांवरी छवि का जरा दीदार हो जाये ||1||
बनी है जान पर आ कर भंवर में आ पड़ी किस्ती
करो रहमत जुगल सरकार बेडा पार हो जाये ||2||
''तेरी इक नज़र की बात है मेरी जिंदगी का सवाल है
आओ नन्द नंदन हे चितचोर मुरली मनोहर नवलकिशोर ''
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
Previous Post
मेरे बिक गये "मदन गोपाल" भक्तो के भक्ति मे ,भक्तो
0 Comments: