मेरे बिक गये "मदन गोपाल" भक्तो के भक्ति मे ,भक्तो

मेरे बिक गये "मदन गोपाल" भक्तो के भक्ति मे ,भक्तो








मेरे बिक गये "मदन गोपाल" भक्तो के भक्ति मे ,
भक्तो के भक्ति मे संतो के शक्ति मे |




पीताम्बर भी बिक गया,  कम्बली भी बिक गई ,
बिक गया मुकुट भी साथ भक्तो के भक्ति मे ||1||




कुंडल भी बिक गये , कंगन भी बिक गया ,
बिक गई पायल भी साथ भक्तो के भक्ति मे ||2||




बंसी भी बिक गई , माखन भी बिक गया ,
बिक गई तेड़ी -मेढी चाल भक्तो के भक्ति मे ||3||




गईया भी बिक गई ग्वाले भी बिक गये 
बिक गई "राधा"  जी महान भक्तो के भक्ति मेरे  ||4||




 "नंदलाल"  का सब कुछ बिक गया, 
अरे ! भक्त तो हो गये मालामाल इनकी भक्ति से  ||5||


जै श्री राधे कृष्ण


🌺

श्री कृष्णायसमर्पणं



post written by:

Related Posts

0 Comments: