आओ कन्हैया, आओ मुरारी,तेरे दर पे आया सुदामा भिखारी ॥तेरे

आओ कन्हैया, आओ मुरारी,तेरे दर पे आया सुदामा भिखारी ॥तेरे








आओ कन्हैया, आओ मुरारी,

तेरे दर पे आया सुदामा भिखारी ॥
तेरे दर पे आया सुदामा पुजारी ॥



क्या मैं बताऊँ, क्या मैं सुनाऊँ,

एक दुःख नहीं जो मैं मन में छिपाऊँ ।
घट-घट की जानते हो, तुम सब मुरारी,
तेरे दरपे आया सुदामा भिखारी ||1||



ना तो डगर है, ना कोई घर है,

फटे हुए कपड़े हैं, तुझे सब खबर है ।
क्या तुम परीक्षा, लेते हमारी,
तेरे दरपे आया सुदामा भिखारी ||2||



नैनों में आँसू, उठे ना कदम है,

आवो कन्हैया अब तो, होठों पे दम है ।
जरा आ के देखो, दशा तो हमारी,
तेरे दरपे आया सुदामा भिखारी ||3||



आवो कन्हैया, छूटे अब दम है,

अगर अब ना आये तो भक्तों की कसम है ।
भक्तों की कसम सुनके, पहुँचे मुरारी,
तेरे दर पे आया सुदामा भिखारी ||4||


जै श्री राधे कृष्ण


🌺

श्री कृष्णायसमर्पणं

Previous Post
Next Post

post written by:

Related Posts

0 Comments: