तर्ज़:पायल की झंकार रस्ते-रस्ते भजले मन गोविंदा राधे-राधे,आयेंगे सुन श्याम राधे-राधेकरदे

तर्ज़:पायल की झंकार रस्ते-रस्ते भजले मन गोविंदा राधे-राधे,आयेंगे सुन श्याम राधे-राधेकरदे



तर्ज़:पायल की झंकार रस्ते-रस्ते 



भजले मन गोविंदा राधे-राधे,

आयेंगे सुन श्याम राधे-राधे
करदे भव से पार,भजले राधे-राधे,
आयेंगे सुन श्याम राधे-राधे .......



यह कंचन सी काया, जो तुमको मिली

थी कल  तक कली, बन  फुल  खिली
जीवन का है सार,जीना है दिन चार, राधे-राधे !!१!!



बिती जाये उमरिया,दिन दो गुजरे

बीता बचपन ज़वानी,है कर मूजरे
काया भी ग़ुलज़ार,जब तक है श्रृंगार, राधे-राधे !!२!!

.
बाकी दिन दो बचे,तू लगाले लगन
तू हो के मगन, बन्दे कर ले भजन
'टीकम' सुध विसार,दिल से कर पुकार राधे-राधे !!३!!


जै श्री राधे कृष्ण


🌺

श्री कृष्णायसमर्पणं

post written by:

Related Posts

0 Comments: