तेरे बगैर साँवरिया ,जीया नही जाय !!तुम आके बाँह पकड
तेरे बगैर साँवरिया ,जीया नही जाय !!
तुम आके बाँह पकड लो , तो कोई बात बने !!
.
ना जाने कौन सी बाँकी अदा तुम्हारी है,
हजारो लाखो मिटे है, ये कैसी प्यारी है!!
कभी हमें भी मिटाओ तो कोई बात बने. ||1||
.
जहाँ राधा जू संग रमण करो प्यारे
वो जमुना जी का किनारा, वो कुञ्ज है प्यारे
वहीं पे हमको बसा लो तो कोई बात बने ||2||
.
ये आठो याम की सेवा करूँ तिहारी मैं
कहुँ गोविन्द मैं गाऊँ तुम्हे रिझाने को
तुम भी साथ में गाओ ,तो कोई बात बने ||3||
.
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
Related Posts
अगर प्यार तेरे से पाया ना होता,तुझे श्याम अपना बनायाअगर प्यार तेरे से पाया ना होता,तुझे श्याम अपना बनाया ना होता।।ना होती तमन्ना हि, तेरे मिलन की,अगर म…
ना कागज रखती है ना किताब रखती हैसारी दुनिया काना कागज रखती है ना किताब रखती हैसारी दुनिया का रानी माँ हिसाब रखती है जिसके इशारे से ही चलता ये सारा…
बरसाने में बसा लो,मुझको हे श्यामा प्यारी बरसाओ ऐसी करुणा ,बरसाने में बसा लो,मुझको हे श्यामा प्यारी बरसाओ ऐसी करुणा , जब तक रहे जिंदगानी ।मैं थक गई क…
मुझको राधा रमन, करदो ऐसा मगन,रटूं तेरा नाम, मैं आठोंमुझको राधा रमन, करदो ऐसा मगन,रटूं तेरा नाम, मैं आठों याम,करुणानिधान मोपे कृपा कर रिझिए,बृज में बसाके…
0 Comments: