तेरे बगैर साँवरिया ,जीया नही जाय !!तुम आके बाँह पकड

तेरे बगैर साँवरिया ,जीया नही जाय !!तुम आके बाँह पकड










तेरे बगैर साँवरिया ,जीया नही जाय !!
तुम आके बाँह पकड लो , तो कोई बात बने !!
.
ना जाने कौन सी बाँकी अदा तुम्हारी है,
हजारो लाखो मिटे है, ये कैसी प्यारी है!!
कभी हमें भी मिटाओ तो कोई बात बने. ||1||
.
जहाँ राधा जू संग रमण करो प्यारे
वो जमुना जी का किनारा, वो कुञ्ज है प्यारे
वहीं पे हमको बसा लो तो कोई बात बने ||2||
.
ये आठो याम की सेवा करूँ तिहारी मैं
कहुँ गोविन्द मैं गाऊँ तुम्हे रिझाने को
तुम भी साथ में गाओ ,तो कोई बात बने ||3||
.


जै श्री राधे कृष्ण


🌺

श्री कृष्णायसमर्पणं



post written by:

Related Posts

0 Comments: