तुमने इतना दिया बनवारी
ओ बाँके बिहारी मै तो मालामाल हो गया ।
एक मैं हूँ कभी शुक्रिया न किया
एक तुम हो की रहमत किये जा रहे
तुमने रहम किया बनवारी
ओ बाँके बिहारी मैं तो मालामाल हो गया ।।1।।
एक मैं हूँ खता पे खता कर रहा
एक तुम हो जो माफी दिए जा रहे
तूने माफ किया बनवारी
ओ बाँके बिहारी मैं तो मालामाल हो गया ।।2।।
एक मैं हूँ सदा मांगता ही रहा
एक तुम हो जो दिये जा रहे
तुमने सब कुछ दिया बनवारी
ओ बाँके बिहारी कि मैं तो मालामाल हो गया ll3।।
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं

0 Comments: