
प्रभु तेरा बना रहे दरबार
बना रहे दरबार प्रभु तेरा
तेरे पावन दर पे आके प्रभु
हो सबका उद्धार |
प्रेम का दीपक ज्ञान की बाती
मन मन्दिर में जले दिन राती प्रभु
मिट जाये अंधकार प्रभु ||1||
गहरी नदिया, नाव पुरानी
जीवन की यह अथक कहानी
तू ही खेवनहार प्रभु ||2||
जो भी तेरे दर पे आया
मनवांछित फल उसने पाया
तेरी दया है अपार प्रभु ||3||
_
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
0 Comments: