प्रभु  तेरा बना रहे दरबार बना रहे दरबार प्रभु तेरा तेरे पावन

प्रभु  तेरा बना रहे दरबार बना रहे दरबार प्रभु तेरा तेरे पावन








प्रभु  तेरा बना रहे दरबार 
बना रहे दरबार प्रभु तेरा 
तेरे पावन दर पे आके प्रभु 
हो सबका उद्धार |




प्रेम का दीपक ज्ञान की बाती 
मन मन्दिर में जले दिन राती प्रभु 
मिट जाये अंधकार प्रभु ||1||





गहरी नदिया, नाव पुरानी 
जीवन की यह अथक कहानी 
तू ही खेवनहार प्रभु ||2||





जो भी तेरे दर पे आया 
मनवांछित फल उसने पाया 
तेरी दया है अपार प्रभु ||3||



_

जै श्री राधे कृष्ण


🌺

श्री कृष्णायसमर्पणं

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: