तेरे चरणों में हो जीवन की शाम,
तेरे चरणों में हो जीवन की शाम,
किशोरी यही मांग मेरी |
पाँऊ श्री चरणों में विश्राम,
किशोरी यही मांग मेरी |
गुण अवगुण पर ध्यान न देना,
मुझ पापी को अपना लेना ,
मेरी बहियाँ श्यामा लेना थाम ||1||
जीवन की संध्या बेला हो प्यारी,
नैनन में हो छवि तुम्हारी,
मेरे मुख में हो किशोरी तेरो नाम ||2||
जन्म-जन्म की प्यास यही है,
चित्र-विचित्र की आस यही हैं,
प्यारी मिल जाये बरसानो धाम ||3||
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
Related Posts
प्रेम की भाषा है अनमोल बिन अक्षर बिन भाषा के मूकप्रेम की भाषा है अनमोल बिन अक्षर बिन भाषा के मूक रही है बोल lप्रेम हो जैसा फल भी वैसा प्रेम का …
आई बागों में बहार, झूला झूले राधा प्यारीझूले राधा प्यारी, झूले राधाआई बागों में बहार, झूला झूले राधा प्यारीझूले राधा प्यारी, झूले राधा प्यारी || सावन की…
तोड़-फोडक़र मुझे बना लो, प्रभु!अपने मन के अनुकूल।रहने दो नतोड़-फोडक़र मुझे बना लो, प्रभु!अपने मन के अनुकूल।रहने दो न किसी भी बाधक वस्तु-परिस्थिति को तुम भूल॥त…
ढ़प ढ़ोल बजावो आज, हाँ आज, बजरँग बली को जनमढ़प ढ़ोल बजावो आज, हाँ आज, बजरँग बली को जनम भयोसुगणा को बजावो थाल, हाँ थाल, बजरँग बली को जनम भयो …
0 Comments: