
भगवान मेरा जीवन , संसार के लिए हो
यह जिंदगी हो केवल, उपकार के लिए हो ।
हममें विवेक जागे, हम धर्म को न भूले
चाहे हमारी गर्दन, तलवार के लिए हो ।।1।।
सुंदर स्वभाव मेरा , शत्रु का मन रिझा ले
वह देखते ही कहदे , तुम प्यार के लिए हो ।।2।।
मन बुद्धि और तन से , सब विश्व का भला हो
चाहे हमारी नैया , मझधार के लिए हो।।3।।
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
Nice
जवाब देंहटाएं