.
श्री चरणों में विनती करने,
आये हम भगवान,
अब तो कर लीजे विश्राम -2,
दिवस गया अब रैन भयी है,
निंदिया श्री चरणों मे खङी है,
विनती करने आये हम भी,
सुन लीजे भगवान ||1||
श्री सेहत का ध्यान भी कर लो,
थोङा सा आराम भी कर लो,
आपकी सुन्दर सेहत भगवन,
भक्तो की जिन्द जान ||2||
श्री चरणो मे ध्यान लगाये,
मन मन्दिर मे तुम्हे सुलाये,
सो जाओ मीठी नींद मे दाता,
मेरे कृपा निधान||3||
हर दिल के सम्राट तुम्ही हो,
भक्तो के सिरताज तुम्ही हो,
सुख से सोवो, प्रेम से सोवो,
दास करे गुणगान||4||
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
0 Comments: