आज़ बहारे कहती हैं कान्हा आयेंगे संदेशा आया हैं
आज़ बहारे कहती हैं कान्हा आयेंगे
संदेशा आया हैं कन्हैया आयेंगे
संदेशा आया हैं कन्हैया आयेंगे ॥
अपने भक्त की विनती पे आते
अपने भक्त का मान बढ़ाते
आज़ हमारी बारी हैं भूल ना पायेंगे ||1||
नरसिंह की विनती पे प्रभु आये
करमा का प्रभु मान बढाये
आज़ हमारी बारी हैं भूल ना पायेंगे ||2||
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
0 Comments: