जीवन है उसने दियाजीवन की इस राहों मेंप्रभु जी का
जीवन है उसने दिया
जीवन की इस राहों में
प्रभु जी का नाम लिया
जो भी शरण में आया
उसको ही पार किया ।
राम उबारे राम ही तारे
राम कहे सब पाप कटे
राम का कर ले भजन
जीवन है उसने दिया
जो भी शरण में आया
उसको ही पार किया।।1।।
गीध अजामिल गणिका नारी
शबरी तुमने पर उतारी
मेरी भी नैया पार उतारो
मेरे भी तो भाग्य संवारों
तेरा ही नाम लिया।
सब तुझ में पा लिया
जो भी शरण मे आया
उसको ही पर किया ।।2।।
राम मेरे राम राम मेरे राम
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
*
0 Comments: