हरि का नाम जपानेवाले, हरि का नाम जपानेवाले,गीता पाठ पढ़ानेवाले,

हरि का नाम जपानेवाले, हरि का नाम जपानेवाले,गीता पाठ पढ़ानेवाले,








हरि का नाम जपानेवाले, हरि का नाम जपानेवाले,

गीता पाठ पढ़ानेवाले, गीता रहस्य बतानेवाले,
जग की चाह छुड़ानेवाले, प्रभु से संबंध जुड़ानेवाले,
प्रभुकी याद दिलानेवाले, तुमको लाखों परनाम ॥





जग में महापुरुष नहिं होते, सिसक सिसक कर सब ही रोते,
आँसू पोंछनेवाले, सबका आँसू पोंछनेवाले,
सबकी पीड़ा हरनेवाले, सबकी जलन मिटानेवाले,
सबको गले लगानेवाले, तुमको लाखों परनाम ॥१॥





जनम मरन के दुख से मारे, भटक रहे हैं लोग बिचारे,
पथ दरशानेवाले, प्रभु का पथ दरशानेवाले,
प्रभु का मार्ग दिखानेवाले, सत का संग करानेवाले,
हरि के सनमुख करनेवाले, तुमको लाखों परनाम ॥२॥





उच्च नीच जो भी नर नारी, सबका संशय हरनेवाले,
सबका भरम मिटानेवाले, सबकी चिन्ता हरनेवाले,
सबको आसिस देनेवाले, तुमको लाखों परनाम ॥३॥





हम तो मूरख नहीं समझते, संतन का आदर नहिं करते,
नित समझानेवाले, हमको नित समझानेवाले,
हमसे नहिं उकतानेवाले, हमपर क्रोध न करनेवाले,
हमपर किरपा करनेवाले, तुमको लाखों परनाम ॥४॥





अब तो भवसागर से तारों, शरण पड़े हम बेगि उबारो,
पार लगानेवाले, हमको पार लगानेवाले,
हमको पवित्र करनेवाले, हमपर करुणा करनेवाले,
हमको अपना कहनेवाले, तुमको लाखों परनाम ॥५॥



जै श्री राधे कृष्ण


🌺


श्री कृष्णायसमर्पणं

post written by:

Related Posts

  • Re manwa prem jagat ka saar रे मनवा प्रेम जगत का सार प्रेम पुजारिन राधे रानी, कृष्ण प्रेम अवतार प्रेम की मुरली, प्रेम की जमुना…
  • Kab doge darshan kanhaiya umar toh sari nikal gayi hai ऐसा जादू किया है तू ने, दुनियाँ मेरी बदल गई कब दोगे तुम दरस कन्हैया, उमर तो सारी निकल गई दर्शन को…
  • Murli wale dunia me ab kon hamara hai मुरली वाले कौन दुनिया में अब हमारा है बस रे मुरली वाले तेरा ही सहारा है सारे कष्टों से प्र…
  • Kitne Geet Sunau कितने गीत सुनाऊँ !जी करता है अब अगीत बन कर ही तुझ तक आऊँजोड़-तोड़ कुछ शब्द झूठ-सचगीत हार कितना भी द…

0 Comments: