तर्ज़:स्वरचित .दर तेरे आने की,दर्शन तेरा पाने की दिल में

रचनाकार
By -
0


तर्ज़:स्वरचित .


दर तेरे आने की,दर्शन तेरा पाने की
दिल में तमन्ना है,तुझको रिझाने की!!



बिन महर तेरे,क्या दर कोइ आ पाता
आने की क्या बात,चल नहीं पाता||1||



नहीं मीरा सा भक्ति,नहीं भाव सुदामा सा
नहीं करमा मैं कोइ,नहीं हूँ मैं नरसी सा||2||



कब होगी महर तेरी,कब नज़र तुम्हारी श्याम
दे भक्ति भाव मुझ में,आऊं मैं दर तेरे धाम||3||



क्या पाप किये मैंने,क्या भुल हुई है श्याम
पापी कितने तारे,'टीकम' तो तेरा गुलाम||4||

जै श्री राधे कृष्ण


🌺

श्री कृष्णायसमर्पणं

*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!