भाव का भूखा हू मै,और भाव ही एक सार है...!भाव

भाव का भूखा हू मै,और भाव ही एक सार है...!भाव



भाव का भूखा हू मै,
और भाव ही एक सार है...!


भाव से मुझको भजे तो 
भव से बड़ा पार है|




भाव--बिन कोई मुझे पुकारे ..
मै कभी सुनता बही....?
तेर भक्ति--भाव की 
करती मुझे लाचार है.||1||



अन्न--जल और वस्त्र--
भूषण कुछ न मुझको चाहिए..!!
आप हो जाए मेरे 
बस यही मेरा सत्कार है.||2||




भाव--बिन सर्वस्व भी दे दे 
तो मै कभी लेता नहीं..!
भाव से एक फूल भी दे दे 
तो मुझे स्वीकार है||3||




भव जिस जन में नहीं 
उसकी मुझे चिंता नहीं..?
भाव वाले भक्त का 
भरपूर मुझपर भार है||4||




बाँध देते भक्त मुझको 
प्रेम की जंजीरों से..!
इसलिए होता मेरा 
इस धरा पर अवतार है ||5||




जै श्री राधे कृष्ण



🌺



श्री कृष्णायसमर्पणं

post written by:

Related Posts

  • Kitne Geet Sunau कितने गीत सुनाऊँ !जी करता है अब अगीत बन कर ही तुझ तक आऊँजोड़-तोड़ कुछ शब्द झूठ-सचगीत हार कितना भी द…
  • Re manwa prem jagat ka saar रे मनवा प्रेम जगत का सार प्रेम पुजारिन राधे रानी, कृष्ण प्रेम अवतार प्रेम की मुरली, प्रेम की जमुना…
  • मन मोहन मुरली वाले सुनायी दे बासुरियामन मोहन मुरली वाले सुनायी दे बासुरिया सुनायी दे बासुरिया, बजायी दे बासुरिया मेरे मन में उठी उ…
  • Murli wale dunia me ab kon hamara hai मुरली वाले कौन दुनिया में अब हमारा है बस रे मुरली वाले तेरा ही सहारा है सारे कष्टों से प्र…

0 Comments: