भाव का भूखा हू मै,और भाव ही एक सार है...!भाव

रचनाकार
By -
0


भाव का भूखा हू मै,
और भाव ही एक सार है...!


भाव से मुझको भजे तो 
भव से बड़ा पार है|




भाव--बिन कोई मुझे पुकारे ..
मै कभी सुनता बही....?
तेर भक्ति--भाव की 
करती मुझे लाचार है.||1||



अन्न--जल और वस्त्र--
भूषण कुछ न मुझको चाहिए..!!
आप हो जाए मेरे 
बस यही मेरा सत्कार है.||2||




भाव--बिन सर्वस्व भी दे दे 
तो मै कभी लेता नहीं..!
भाव से एक फूल भी दे दे 
तो मुझे स्वीकार है||3||




भव जिस जन में नहीं 
उसकी मुझे चिंता नहीं..?
भाव वाले भक्त का 
भरपूर मुझपर भार है||4||




बाँध देते भक्त मुझको 
प्रेम की जंजीरों से..!
इसलिए होता मेरा 
इस धरा पर अवतार है ||5||




जै श्री राधे कृष्ण



🌺



श्री कृष्णायसमर्पणं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!