​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता,तुझे श्याम अपना बनाया

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता,तुझे श्याम अपना बनाया



​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता,
तुझे श्याम अपना बनाया ना होता।।




ना होती तमन्ना हि, तेरे मिलन की,
अगर मेरे मन को तु, भाया ना होता।।

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता||2||



लबो पे तेरा ये, तरना ना होता,
अगर तीर दिल से, चलाया ना होता।।
​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ||2||




ना फिरती मैं तेरे, लिए मारि मारि,
अगर तुने खुद ही, रुलाया ना होता।।
​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता||3||




तो मै भी निराशा में, आशा ना रखती,
किसी के लिये गर तु, आया ना होता।।
​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता||4||




ये बेदर्द दुनिया, मुझे कुछ तो कहती,
अगर तुने दिल से, बुलाया ना होता।।
​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ||5|||






जै श्री राधे कृष्ण
🌺





श्री कृष्णायसमर्पणं

post written by:

Related Posts

  • Sharifo me koi chor nhi hotaएक शायरी अपने ग्र…
  • He kanha aap hi toh is deen ke adhar hai हे कान्हा आप ही तो, इस दीन के आधार हैं टकटकी लगाये देखूँ , कँहा साँवले सरकार हैं । राह पलकों से ब…
  • Nain mila kar mohan so नैन मिला कर मोहन सो वृषभानू लली मन मे मुस्कानी भौह मरोड़ के दूसरी ओर कछू वह घूंघट मे शर्मानी …
  • Roj Tarikh Badalti hai Roj Din badalte hai 🌾 रोज तारीख बदलती है , रोज दिन बदलते है 🌾 रोज अपनी उम्र बदलती है , रोज समय भी बदलता है 🌾 हमारे…

0 Comments: