ना मैं मीरा ना मैं राधा   फिर भी श्याम को










ना मैं मीरा ना मैं राधा 
  फिर भी श्याम को पाना है 
     पास हमारे कुछ भी नहीं 
        केवल भाव चढ़ाना है  |




जब से तेरी सुरत देखी 
  तुम में प्रेंम की  मूरत देखी 
     अपना तुम्हे बनाना है !
        बस अपना तुम्हे बनाना है ||1||




और किसी को क्या मैं जानु 
   अपनी लगन को सब कुछ जानु 
      दिल का दर्द सुनाना है !
        बस दिल का दर्द सुनाना हैं  ||2||




जन्मो से मैं अटकी मोहन 
  युग युग से मैं भटकी मोहन 
     अपना तुम्हे बनाना हैं 
        बस अपना तुम्हे बनाना हैं  ||3||


जै श्री राधे कृष्ण
🌺





श्री कृष्णायसमर्पणं

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने