
आज गोपाष्टमी परआरती गौ माता कीतर्ज़-बाँके बिहारी जी की आरती
आज गोपाष्टमी पर
आरती गौ माता की
तर्ज़-बाँके बिहारी जी की आरती गावो जी
गऊ माता जी की आरती गावो जी
गऊ चरणन माँहि, शीश नवावो जी
जगत पति कृष-णन सँग साजे
गऊ तन में सारे, देव विराजे
गौ धन, अन मोला, इसको बचावो जी
गऊ माता जी की आरती . . .
गऊ माता है, ममता की मूरत
करुणामयी है, गऊ माँ की सूरत
गौ माँ की, सेवा में, जीवन लगावो जी
गऊ माता जी की आरती . . .
गऊ माता है, जीवन की दाता
भव भय नाशक, मुक्ति प्रदाता
गौ किर-पा से, बै-तरणी तर जावो जी
गऊ माता जी की आरती . . .
तन मन धन सब, करो न्योछावर
गऊ किरपा से, भर लेवो गागर
गौ चर-णन माँहि, सब सुख पावो जी
गऊ माता जी की आरती . . .
वेद पुराणों ने, महिमा है गाई
ऋषि मुनि गुरु जन, सबने बताई
'रवि' कहे, गौ माँ का, वंदन गावो जी
गऊ माता जी की आरती . . .
रविन्द्र केजरीवाल"रवि"
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
Previous Post
मेरे छोना पे टोना कर गयी कर गयी कोई ग्वालिन मस्तानीकोई
0 Comments: