मेरे छोना पे टोना कर गयी कर गयी
कोई ग्वालिन मस्तानी
कोई ग्वालिन दीवानी|
चटक मटक को मेरो लाला
लागे प्यारो 2
रूप सलोना मेरे कुंवर को
जग को है उजियारो
मेरे काहना के पीछे पड़ गयी पड़ गयी
कोई ग्वालिन मस्तानी ।।1।।
नयी गुजरिया जाने कहाँ ते
मेरे घर मे आय गयी
नजर गाड़ के ऐसे देखे
छोरा नजर लागय गयी
मेरी काहना पे नीयत धर गयी धर गयी
कोई ग्वालिन मस्तानी ।।2।।
आओ रे सखियो मेरे लाल की
कोई नजर उतारो
गांवन वालीं ने जाने कैसे
लाला पे जादू डालो
जाने कहाँ ते आय के मर गयी मर गयी
कोई ग्वालिन मस्तानी ।।3।।
**

जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
0 Comments: