हो मेरी लाडो का नाम श्री राधाश्री राधा श्री राधा,

हो मेरी लाडो का नाम श्री राधाश्री राधा श्री राधा,










हो मेरी लाडो का नाम श्री राधा
श्री राधा श्री राधा, श्री राधा श्री राधा
मेरी लाडो का नाम श्री राधा
पटरानी का नाम श्री राधा |




जमुना तट पर राधा राधा,
कुंज गलिन मे राधा राधा,
राधा बिना शाम आधा,
हो मेरी लाडो का नाम श्री राधा
पटरानी का नाम श्री राधा ||1||




बरसाने मे राधा राधा 
बंसी पट पे राधा राधा 
राधा पुकारे शाम आजा 
हो मेरी लाडो का नाम श्री राधा
पटरानी का नाम श्री राधा ||2||



पनिया भारण गयी गोपिया, 

पीछे उनके गयो रे नंदलाल रे 
कर रहे है छेड़खानी


राधा राधा राधा मेरी राधा महारानी देखो 
शाम है दीवाना उसका गाए राधा राधा देखो 




शरण पड़ा हू आके तेरे 
तुमको भजता शाम सवरे
सुनके यही कहता शाम राधा 
हो मेरी लाडो का नाम श्री राधा
पटरानी का नाम श्री राधा ||3||




भटका हू मुझे राह दिखादे 
चरनो मे मुझे अपनी जगा दे 
नाम स्मरण बिना जीवन आधा
हो मेरी लाडो का नाम श्री राधा
पटरानी का नाम श्री राधा ||4||




जै श्री राधे कृष्ण
🌺





श्री कृष्णायसमर्पणं

post written by:

Related Posts

0 Comments: