जीवन की घड़ियाँ व्यर्था न खो,  ॐ भजो हरी ॐ भजो |

जीवन की घड़ियाँ व्यर्था न खो, ॐ भजो हरी ॐ भजो |










जीवन की घड़ियाँ व्यर्था न खो, 

ॐ भजो हरी ॐ भजो |




ॐ ही सुख का सार है , ॐ ही जीवन आधार है
वृत्ति न इसकी मन से तजो , ॐ भजो ||1||



साथी बनालो ॐ को , मन में बिठा लो ॐ को
चादर न लम्बी तन के सो , ॐ भजो .||2||



चोला यही है कर्म का , करने को सौदा धर्म का
धोना जो चाहो जीवन धो , ॐ भजो ||3||




मन की गति को सभालिए , भक्ति को ओर डालिए
इसके सिवा मार्ग न कोय , ॐ भजो ||4||




घट घट में हरी को पहचानिए , स्वासों की कीमत जानिए
नर तन का पाना हो न हो , ॐ भजो ||5||

जै श्री राधे कृष्ण
🌺





श्री कृष्णायसमर्पणं

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: