
राधे बन्सी हमारी हमें दे दो , तुम्हारे किस काम की |
काहे से गाऊँ राधे , काहे से बजाऊँ ,
काहे से लाऊं गइयाँ घेर, तुम्हारे किस काम की ||
मुख से गाओ कान्हा , हाथों से बजाओ ।
लाठी से लाओ गइयाँ घेर, हमारे है काम की ||
राधे बन्सी हमारी हमें दे दो , तुम्हारे किस काम की ||1||
वृन्दावन जाऊँ राधे , रास रचाऊँ ।
काहे से सखियाँ बुलाऊँ, तुम्हारे किस काम की ||
राधे बन्सी हमारी हमें दे दो तुम्हारे किस काम की ||2||
वृन्दावन जाओ कान्हा , रास रचाओ ।
नैनों से सखियाँ बुलाओ, हमारे है काम की ||
राधे बन्सी हमारी हमें दे दो तुम्हारे किस काम की ||3||
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
0 Comments: