
मुस्कुराते रहो गीत गाते रहो जिंदगी ये मिली खुशदिली के लिएसबको
मुस्कुराते रहो गीत गाते रहो
जिंदगी ये मिली खुशदिली के लिए
सबको गले से लगाते रहो ।
जिंदगी ये मिली हरि भजन के लिए
हरदम को हरि को मनाते रहो ।।1।।
जिंदगी ये मिली सतकर्म के लिए
सत्कर्मो में इसको लगाते रहो ।।2।।
जिंदगी ये मिली सेवा के लिए
सेवा से जीवन सुखमय बनाते रहो ।।3।।
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
Previous Post
जब याद राम तेरी आती हैएक अजब नजारा होता हैएक
0 Comments: