जब याद राम तेरी आती हैएक अजब नजारा होता हैएक

जब याद राम तेरी आती हैएक अजब नजारा होता हैएक








जब याद राम तेरी आती है
एक अजब नजारा होता है
एक हुक सी उठती है
और दिल बेचैन हमारा होता है ।




तेरी याद छुपाकर सीने में
दिनरात तड़पता रहता हूँ
कैसे बतलाये प्राण नाथ
रो रो के गुजारा होता है ।।1।।




जब याद तुम्हारी आती है
तूफानों में बह जाता हूँ
कैसे बतलायें प्राणनाथ 
रो रो के गुजारा होता है ।।2।।



मैं चलता फिरता हंसता हूँ

दुनिया से दर्द छुपाने को
ये दुनिया वाले क्या जाने
क्या दर्द तुम्हारा होता है।।3।।




जै श्री राधे कृष्ण
🌺





श्री कृष्णायसमर्पणं

post written by:

Related Posts

0 Comments: