ओ हम धूम मचाने आ गयेश्री राधे तेरे बरसाने में

ओ हम धूम मचाने आ गयेश्री राधे तेरे बरसाने में








ओ हम धूम मचाने आ गये

श्री राधे तेरे बरसाने में ।
हम दर्शन के प्यासे आ गये।
श्री राधे तेरे बरसाने में ।




राधे हमारे की गली रंगीली

ओ दधि कीच मचाने आ गये 
श्री राधे तेरे बरसाने में ।।1।।




श्यामा हमारी व्रज की ठकुरानी

हम परिकम्मा लगाने आ गये
श्री राधे तेरे बरसाने में ।।2।।




या रज में तेरी कृपा समायी

सोई रज लिपटाने आ गये
श्री राधे तेरे बरसाने में ।।3।।


जै श्री राधे कृष्ण


🌺


श्री कृष्णायसमर्पणं

post written by:

Related Posts

0 Comments: