झलक बांके बिहारी की,मेरे इस मन में भायी है,मधुर मुस्कान

झलक बांके बिहारी की,मेरे इस मन में भायी है,मधुर मुस्कान










झलक बांके बिहारी की,
मेरे इस मन में भायी है,
मधुर मुस्कान की महिमा,
मेरे होंठो ने गायी है।।




तुम्हारे प्यार में बेहद यहाँ,
दुःख क्यों सहा मैने,
हमारी क्यों ज़माने में,
अजब हालत बनाई है, 
मधुर मुस्कान की महिमा,
मेरे होंठो ने गायी है।।




तुम्हारे नाम की माला तो हम,
दिन रात जपते है,
अनोखी चाहते लेकर,
तुम्हारी याद आई है,
मधुर मुस्कान की महिमा,
मेरे होंठो ने गायी है।।




सुना है हमने ये स्वामी,
दयानिधि तुम कहाते हो,
तभी तक़दीर भी मेरी,
मुझे इस दर पे लाई है,
मधुर मुस्कान की महिमा,
मेरे होंठो ने गायी है।।




कभी शबरी कभी तुलसी,
कभी सूर कभी मीरा,
सुदामा भक्त जैसो से,
बहुत यारी निभाई है,
मधुर मुस्कान की महिमा,
मेरे होंठो ने गायी है।।


** 



जै श्री राधे कृष्ण
🌺





श्री कृष्णायसमर्पणं



post written by:

Related Posts

  • Radhe Radhe japa karo krishna naam ras piya karoराधे राधे जपा करो , कृष्ण नाम रस पिया करो राधे राधे जपा करो , कृष्ण नाम रस पिया करो राधे देगी तुमको…
  • Shri Radhe Kijiye kirpa ki korश्री राधे कीजै कृपा की कोर सरस किशोरी वयस की थोरी रति रस वोरी कीजै कृपा की कोर श्री राधे कीजै कृपा…
  • ले लो रे कोई राम का प्यारा शोर मचाऊं गली गलीराम नाम के हीरे मोती, मैं बिखराऊं गली गली ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊं गली गली ॥ दोलत के द…
  • Jo Karte rahoge bhajan dhere dhere जो करते रहोगे भजन धीरे-धीरेतो मिल जायगा वो सजन धीरे-धीरे । अगर प्रभु से मिलने की है तमन्ना …

0 Comments: