राधा का नाम हमे निराला मिला हैअमल हो जा अमृत










राधा का नाम हमे निराला मिला है

अमल हो जा अमृत का प्याला मिला है|




चाहे तुम जग के कहो

चाहे तुम सो के कहो
चाहे तुम हंस के कहो
चाहे तुम रो के कहो
नामो में अनमोल हीरा मिला है ।।1।।




हमारी राधारानी 

वो हैं बरसाने वारी
दुखो को हरने वाली 
सुखों को देने वाली
भक्तो को जीवन सहारा मिला है ।।2।।




मुझे विश्राम मिले

प्रभु का धाम मिले
बड़ा आराम मिले
सलोना श्याम मिले
सन्तों को जीवन उबारा मिला है
भक्तो को जीवन सहारा मिला है ।।3।।


जै श्री राधे कृष्ण
🌺





श्री कृष्णायसमर्पणं



Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने