
ना जाने गिरधारी दर्शन कब दिखाएंगे
ना जाने मेरे बनवारी दर्श कब दिखाएंगे।
रात हो या दिन हम को चैन नहीं आता है ,
अलख तेरे द्वारे पर फिर हम जगाएंगे ।।1।।
गोकुल में ढूंढा तुझे घट में ढूंढा है ,
नैनों के रस्ते से दिल में बसाएंगे ।।2।।
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
0 Comments: