लाल  गुपाल गुलाल हमारी आंखिन में जिन डारो जू ।बदन 

रचनाकार
By -
0







लाल  गुपाल गुलाल हमारी आंखिन में जिन डारो जू ।
बदन  चंद्रमा नैन चकोरी इन अंतर जिन पारो जू ।। १  ।।


गाओ राग बसंत परस्पर अटपटे खेल निवारो जू ।
कुमकुम रंगसों भरी पिचकारी तकि नेनन जिन मारो जू ।। २  ।।


बंक विलोचन दु:ख के मोचन भरि कें दृष्टि निहारो जू ।
नागरी नायक सब सुखदायक  कृष्णदास कों तारो जू  ।। ३  ।।






जै श्री राधे कृष्ण
🌺





श्री कृष्णायसमर्पणं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!