देने से पहले क्या कभी, सोचा है साँवरे,कर्जा भी क्या
देने से पहले क्या कभी, सोचा है साँवरे,
कर्जा भी क्या गरीब का, चुकता है साँवरे ।।
खुशियाँ जो मेरे पास हैं, कर्जा है आपका,
रहमो-करम है आपका, एहसान आपका,
कदमों में सर हमारा, झुकता है साँवरे ।।
नजरें हमारी शर्म से, उठती कभी नहीं,
जो भी लिया आपसे, वापस किया नहीं,
फिर भी ना जानें क्यों हमें, देता है साँवरे ।।
किरपा हुई है आपकी, करते हैं शुक्रिया,
'बनवारी' इस गरीब को, क्या-क्या नहीं दिया,
इतना भी क्या कभी कोई, देता है साँवरे ।।
'मिलती है जिन्दगी में, मुहब्बत कभी-कभी' गीत की तर्ज़
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
Related Posts
होरी खेले मोहना,रंगभीने लाल।।रसिक मुकुट मनि राधिका,अंग अंग ब्रजबाल ।।१।।कपूरहोरी खेले मोहना,रंगभीने लाल।।रसिक मुकुट मनि राधिका,अंग अंग ब्रजबाल ।।१।।कपूर कुंकुमा धोरिकें,सुगंध स…
फाग खेलन बरसाने आये हैं, नटवर नंद किशोर।घेर लई सबफाग खेलन बरसाने आये हैं, नटवर नंद किशोर।घेर लई सब गली रंगीली, छाय रही छबि छटा छबीली,जिन ढोल मृदंग बज…
मोहन तुम्हारे प्यार ने जीना सीखा दिया ,हमको तुम्हारे प्यारमोहन तुम्हारे प्यार ने जीना सीखा दिया ,हमको तुम्हारे प्यार ने इन्सां बना दिया |रहते है जलवे आपके नज़र…
नमामि यमुनामहं सकल सिद्धि हेतुं मुदामुरारि पद पंकज स्फ़ुरदमन्द रेणुत्कटामनमामि यमुनामहं सकल सिद्धि हेतुं मुदामुरारि पद पंकज स्फ़ुरदमन्द रेणुत्कटाम ।तटस्थ नव कानन प्रकटमोद पुष…
0 Comments: