दुखो ने घेर लिया है भक्त तेरा घबराया है मैया खोल








दुखो ने घेर लिया है भक्त तेरा घबराया है 

मैया खोल दे दरवाजा तेरा सेवक आया है|




तेरे दर दा रस्ता भूला क्या अनहोनी होई

चारो ओर अन्धेरा छाया माँ आज बचा ले कोई
तुझे सबने दीन दयालु तारनहार बताया है
मैया खोल दे दरवाजा तेरा सेवक आया है ||1||




गहरा ससांर समुन्द्र  जीवन नाव पुरानी

डगमग डगमग डोल रही है सुन ले मात भवानी
सब पापीयो का बडा तुने पार लगाया है
मैया खोल दे दरवाजा तेरा सेवक आया है||2||




कर अाये पाप पुराने माँ अब तो बने सहाई

भाई बन्धु कुटुम्ब कबीला सभी ने आँख दिखाई
अब तेरा सहारा मैया तीनो लोको ने पाया है
मैया खोल दे दरवाजा तेरा सेवक आया है||3||








जै श्री राधे कृष्ण
🌺




श्री कृष्णायसमर्पणं

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने