
कान्हा तुम्हारी याद में राधा पुकारती
कान्हा तुम्हारी याद में कलियाँ पुकारती
काँटों की शैया पर कैसे रातें गुजारतीं
कान्हा तुम्हारी याद में राधा पुकारती
रो - रो के प्रेम दीवानी जीवन गुजारती
कान्हा तुम्हारी याद में मीरा पुकारती
पग घुँघरू बाँध दीवानी तुमको रिझाती
कान्हा तुम्हारी याद मे||1||
कान्हा तुम्हारी याद में शबरी पुकारती
राम आयेंगे इस आस में रस्ता बुहारती
कान्हा तुम्हारी याद में ||2||
कान्हा तुम्हारी याद में गोपियाँ पुकारती
परसों आऊँगा की बाट में रस्ता निहारतीं
कान्हा तुम्हारी याद में ||3||
कान्हा तुम्हारी याद में भक्त मण्डली पुकारती
गा - गा के गीत तुम्हारे जीवन गुजारती
कान्हा तुम्हारी याद में ||4||
कान्हा तुम्हारी याद में दासी पुकारती
नयनों की प्यास को अब कैसे संभालती
कान्हा तुम्हारी याद में||5||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: