एक तेरे शहर में,
दो-दो चाँद दिखते हैं...
एक मेरे शहर में ही,
अमावस खत्म नहीं होती...
दो-दो चाँद दिखते हैं...
एक मेरे शहर में ही,
अमावस खत्म नहीं होती...
तेरे बगैर ये वक़्त,
ये दिन और ये रातें...
गुजर तो जाते हैं मगर,
गुजारे नहीं जाते..."मेरे श्याम"
ये दिन और ये रातें...
गुजर तो जाते हैं मगर,
गुजारे नहीं जाते..."मेरे श्याम"
सांवरिया .......
बेइनि्तहा खूबसूरत है तेरी ये छवि .....
एक तो तेरे नैना बिशाल ....
उस पर होठ कमल है लाल
एक तो तेरे नैना बिशाल ....
उस पर होठ कमल है लाल
सिर पर तेरे मुकट बिशाल !
अब तू ही बता .......
अब तू ही बता .......
इतनी भोली सुरतिया देख के
क्या होगा मेरे दिल का हाल ।।....
हरी बोल
क्या होगा मेरे दिल का हाल ।।....
हरी बोल
0 Comments: