
राधा जू मेरी करुणामयी सरकार
राधा जू मम जीवन प्राण आधार
राधा जू मेरी दयामयी सरकार
जय राधे राधे राधे जय राधे राधे राधे
निज भक्ति का भाव जगा दो
श्याम जू मोहे श्याम से मिला दो
मेरा भाव करो स्वीकार ||1||
लाडली जू तेरे लाड का प्यासा
अब तो आके दे दो दिलासा
मैं तो कबसे खड़ी हूँ तेरे द्वार ||2||
हे करूनेश्वरी,हे हृदेयेश्वरी
कैसे कहूं जो तुने कृपा करी
मोहे दर्श दिखा दो इक बार ||3||
कृपामई दृष्टी से निहारो
अपने इस दास को दुलारों
हाथ सर पे धर करो प्यार ||4||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: