
श्याम तुमसे है अर्जी ,बिगड़ी कब बनाओगे
वादा किया है तुमने ,वादा तो निभाओगे |
नरसी जसी भक्ति नहीं ,मीरा जैसा प्यार नहीं
श्याम तेरी क्या मर्जी ,हमको कब बताओगे ||1||
भीलनी जैसा भाव नहीं ,सुदामा जैसा यार नहीं
मेरा प्यार नहीं फर्जी ,फर्ज क्या निभाओगे ||2||
हम प्रेम के रोगी है, और वैद भिहारी है
तेरे प्रेम की है अर्जी ,कितना बरसाओगे .||3||
द्रोपदी जसी पीड सही ,अर्जुन जैसा मित्र नहीं
"पागल" दास तेरा गरजी ,लाज कब बचाओगे ||4||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
~~
0 Comments: