Home
› There are no categories
मन भूल मत जइयो,राधा रानी के चरण।राधा रानी के चरण,
मन भूल मत जइयो,राधा रानी के चरण।राधा रानी के चरण, महारानी के चरण।बाँके ठाकुर की बाँकी, ठकुरानी के चरण॥1||मन भूल मत जइयो.....वृषभान की किशोरी, सुन गैयाऊ से भोरी।प्रीति जान के हूँ थोरी, तोही राखेगी शरण॥2||मन भूल मत जइयो.....जाकी श्याम उर हेर, राधे-राधे-राधे टेर।बांसुरी मेँ बेर-बेर, करे नाम की रमण॥3||मन भूल मत जइयो.....भक्त प्रेमी ने बखानी, जाकी महिमा रस खानी।मिले भीख मनमानी, करे प्यार और भरण॥4||मन भूल मत जइयो.....रोस मन मतवारे, छोड़ दुनिया के द्वारे।राधा नाम के सहारे, सुख जीवन मरण।5||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
Related Posts
श्याम तुम्हारे खाते में, नाम हमारा लिख लेनाश्याम तुम्हारे खाते में, नाम हमारा लिख लेनाचरण चाकरी दे देना, अपनी शरण में ले लेना ।।ना जानें सेवा औ…
मेरे श्याम तेरी नौकरीमेरे श्याम तेरी नौकरीसबसे बढ़िया है सबसे खरी ||मैं नहीं था किसी काम का, ले सहारा तेरे नाम …
तेरी शान तेरे जलाल को जब से दिल मे बसा लिया।तेरी शान तेरे जलाल को ,जब से दिल मे बसा लिया।मैने सब चराग बुझा दिये ,तेरा एक चराग जला दिया ||तेरी आस…
ना धन , ना सम्मान चाहिए सिर्फ तुम्हारा ध्यान चाहिएना धन , ना सम्मान चाहिए ,सिर्फ तुम्हारा ध्यान चाहिए |तेरे नाम गुणों को गाये ,ऐसी मधुर जबान चाहिए ||.…
Hey! I'm Adarsh @Teenage Blogger .You're blog is just awesome. 😉
जवाब देंहटाएं