भोला भण्डारी झोली मेरी भर दे रे

भोला भण्डारी झोली मेरी भर दे रे








धुन- कान्हूड़ा लाल



भोला भण्डारी झोली मेरी भर दे रे
ओ बाबा सिर पे दया को हाथ धर दे रे || 




झोली पसारे तेरे द्वार खड़ा हूँ
मोड़ो न खाली दर से श्याम पड़ा हूँ 
आशा को पूरी मेरी कर दे रे || १ ||




किसको सुनाऊँ भोले दिल की कहानी
मेरी करतूतों भोले तुझसे ना छानी
न कोई धन्धों ना कोई घर है रे || २ ||




दया की नज़र भोले अब मुझपे फेरो
चरणों की सेवा भोले अब मुझसे ले लो
इस तन में सच्ची ज्योति भर दे रे || ३ ||




एक भरोसा भोले तुझपे है भारी
तूँ ही हरेगा मेरी विपदा ये सारी
मेरो गुजारो तेरे पर है रे || ४ ||


जय श्री राधे कृष्ण

 श्री कृष्णाय समर्पणम्



post written by:

Related Posts

0 Comments: