
राम भरोसे ही रहकर के जपो राम का नाम,
राम भजन से हो जाते हैँ पूर्ण सारे काम ॥
श्री राम जय राम जय जय राम . . .
काया माया के सुख झूठे माया मन भरमाये,
इक दिन ये माटी की काया माटी में मिल जाये,
जग के सारे सुख नश्वर हैं, एक भजन शुभ काम ॥1||
श्री राम जय राम जय जय राम . . .
प्रेम भाव से जो रघुवर के नाम में ध्यान लगाये,
उसपर कृपा राम की होये, भव से मुक्ति पाये,
भक्ति का वोही सुख पाये, जो भजता निष्काम ॥2||
श्री राम जय राम जय जय राम . . .
केवल राम सुमरने से सब अशुभ कर्म टल जायें,
मन शुभ करें नयन शुभ देखें, रसना राम गुण गाये,
नाम की महिमा से बरसे है, अमृत आठों याम ॥3||
श्री राम जय राम जय जय राम . . .
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: