राम भरोसे ही रहकर के जपो राम का नाम,राम भजन

राम भरोसे ही रहकर के जपो राम का नाम,राम भजन






राम भरोसे ही रहकर के जपो राम का नाम,
राम भजन से हो जाते हैँ पूर्ण सारे काम ॥
श्री राम जय राम जय जय राम . . .



काया माया के सुख झूठे माया मन भरमाये,
इक दिन ये माटी की काया माटी में मिल जाये,
जग के सारे सुख नश्वर हैं, एक भजन शुभ काम ॥1||
श्री राम जय राम जय जय राम . . .



प्रेम भाव से जो रघुवर के नाम में ध्यान लगाये,
उसपर कृपा राम की होये, भव से मुक्ति पाये,
भक्ति का वोही सुख पाये, जो भजता निष्काम ॥2||
श्री राम जय राम जय जय राम . . .



केवल राम सुमरने से सब अशुभ कर्म टल जायें,
मन शुभ करें नयन शुभ देखें, रसना राम गुण गाये,
नाम की महिमा से बरसे है, अमृत आठों याम ॥3||
श्री राम जय राम जय जय राम . . .




जय श्री राधे कृष्ण



       श्री कृष्णाय समर्पणम्

post written by:

Related Posts

0 Comments: