तुम्हारा नाम लिख लिख कर मोहन मिटाना भूल जाता हूँ |

रचनाकार
By -
0





तुम्हारा नाम लिख लिख कर मोहन
मिटाना भूल जाता हूँ |
तुम्हें जब याद करता हूँ ,
भुलाना भूल जाता हूँ  |

बहुत सी ऐसी बातें हैं ,
जो मेरे दिल में रहती है |
मगर जब तुमसे मिलता हूँ ,
सुनाना भूल जाता हूँ  ||1||

तुम्हारे बाद अब हर पल ,
बड़ी मुश्किल से कटता है |
में अक्सर तुमको ख्वाबों में ,
 बताना भूल जाता हूँ  ||2||

में हर शाम कहता हूँ
की तुमको भूल जाऊँगा ,
मगर जब सुबह होती हैं |
भुलाना तुमको भूल जाता हूँ ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!