तुम्हारा नाम लिख लिख कर मोहन मिटाना भूल जाता हूँ |

तुम्हारा नाम लिख लिख कर मोहन मिटाना भूल जाता हूँ |






तुम्हारा नाम लिख लिख कर मोहन
मिटाना भूल जाता हूँ |
तुम्हें जब याद करता हूँ ,
भुलाना भूल जाता हूँ  |

बहुत सी ऐसी बातें हैं ,
जो मेरे दिल में रहती है |
मगर जब तुमसे मिलता हूँ ,
सुनाना भूल जाता हूँ  ||1||

तुम्हारे बाद अब हर पल ,
बड़ी मुश्किल से कटता है |
में अक्सर तुमको ख्वाबों में ,
 बताना भूल जाता हूँ  ||2||

में हर शाम कहता हूँ
की तुमको भूल जाऊँगा ,
मगर जब सुबह होती हैं |
भुलाना तुमको भूल जाता हूँ ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: